भूख से पेंथर शावक की मौत
खाने की तलाश में गांव में घुस आये एक वर्षीय पैंथर शावक की मौत हो गई, जिसका बाद में चेटक स्थित पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया।
खाने की तलाश में गांव में घुस आये एक वर्षीय पैंथर शावक की मौत हो गई, जिसका बाद में चेटक स्थित पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया।
डीएफओ इन्द्रपाल सिंह मथारू ने बताया कि शहर के कानपुर के पास स्थित खरबडिया गांव में शनिवार सुबह एक खेत में भुख व प्यास के कारण के कारण पैंथर शावक आ गया। इस दौरान खेत के पास बच्चे खेल रहे थे, जिन्होंने पैंथर शावक को देखा एंव गांववालों को इसकी खबर दी।
ग्रामीणों को देखते ही पैंथर शावक झाडियों में घुस गया, इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
कई देर बाद एनीमल रेस्क्यू टीम के साथ वन विभाग के अधिकारियो मौके पर पहुंचे । रेस्क्यू टीम द्वारा झाडियों में देखने पर पैंथर मृत पडा हुआ पाया।
मृत पैंथर के शव को पोस्टमार्टम के लिए चेटक स्थित पशु चिकित्सालय लाया गया।
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पैंथर शावक की मौत भुख व शरीर में पानी की कमी से हुई है। तेज भुख के कारण ही पैथर थका हुआ गांव की ओर आया था।