×

सलूंबर वन विभाग के लगाए पिंजरे में पैंथर शावक आ फंसा

मादा पेंथर कों पकड़ने के लिए एक बार फिर शनिवार शाम कों विभाग की टीम शावक कों लेकर मौके पर जाएगी

 

उदयपुर 29 अप्रैल 2023। सलूंबर कब्रिस्तान के पास वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में शनिवार कों एक पैंथर का 8 महीने का एक शावक आ फंसा। शावक के गुर्राने की आवाज सुनकर क्षेत्र वासियों ने विभाग के अधिकारीयों कों इसकी जानकारी दी, जिसपर वन विभाग की टीम मौके पहुंची और शावक कों कब्जे में लेकर सलूंबर वन विभाग के ऑफिस ले जाया गया।

फोरेस्ट ऑफिसर सलूंबर रेंज जितेंद्र सिंह ने बताया की इलाके में पिछले दिनों पैंथर के मूवमेंट देखें जाने पर विभाग द्वारा सलूंबर कब्रिस्तान के पास दो पिंजरे लगाए गए थे, जिसमे से एक पिंजरे में 8 महीने का नर पैंथर शावक आ फंसा।

सिंह ने कहा की इस इलाके में मादा पेंथर कों पकड़ने के लिए एक बार फिर शनिवार शाम कों विभाग की टीम शावक कों लेकर मौके पर जाएगी और मादा पैंथर कों ट्रेंक्यूलाइज करने के प्रयास किए जाएंगे।