चिकलवास में पैंथर ने मकान में घुसकर पालतू कुत्ते का किया शिकार
क्षेत्रवासियों ने पैंथर की मुवमेंट को देखते हुए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की माँग की
Jul 30, 2024, 17:11 IST
उदयपुर 30 जुलाई 2024। बड़गाँव पंचायत समिति के चिकलवास ग्राम पंचायत में इन दिनों लगातार पैंथर की मूवमेंट देखी जा रही है। विगत रात भाजपा बडगॉव मंडल महामंत्री मोती लाल लोहार के पालडी जनकपुरी स्थित मकान के रैंप पर बैठे पालतू कुत्ते का शिकार कर दिया
इस पर उन्होंने स्थानीय सरपंच प्रियंका सुथार को सूचना दी एवं वन विभाग के कर्मचारियों को मौक़े पर बुलाया। वनपाल भेरूलाल ने अपनी टीम के साथ मौक़े का निरीक्षण किया। साथ ही क्षेत्रवासियों ने पैंथर की मुवमेंट को देखते हुए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की माँग की है।