×

उदयपुर शहर से सटे बिछड़ी सिहाड़ा में पैंथर का खतरा

दो तेंदुए दिखे जिसमें से एक तेंदुआ बाउंड्री पर दिखा तो दूसरा तेंदुआ रोड पर घूमता हुआ नजर आया

 

उदयपुर शहर के समीप आसपास के गांवों में जंगली जानवर और पैंथर की दस्तक से ग्रामीणों में खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन पैंथर आबादी इलाकों में जाकर हमले करने का प्रयास कर रहा है जिससे ग्रामीण आज भी खौफ में है।

उदयपुर शहर से सटे बिछड़ी सिहाड़ा में देर रात एक तेंदुआ फिर एक घर के बाउंड्री के ऊपर देखा गया लोगों के हल्ला मचाने पर वह भाग निकला। सिहाडा में आबाद इलाके में रामा गायरी के घर के समीप बाउंड्री पर दो तेंदुए दिखे जिसमें से एक तेंदुआ बाउंड्री पर दिखा तो दूसरा तेंदुआ रोड पर घूमता हुआ नजर आया।  

इससे अब ग्रामीणों में खौफ और बढ़ रहा है। जैसे-जैसे तेंदुए और जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं वैसे अब ग्रामीण का घरों से बाहर निकलना भी परेशानी बन गई है।   

ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन पैंथर हमले करने का प्रयास भी कर रहा है। कभी भी वह ग्रामीणों के ऊपर हमला कर सकता है ऐसे में वन विभाग को भी सचेत रह कर तथा पिंजरा लगाकर लोगों को राहत देनी होगी।