×

बड़गांव में पैंथर का आतंक

ग्रामीणों में बना हुआ है भय का माहौल 

 
पिछले दो दिनों से है क्षेत्र में आवाजाही 

उदयपुर 24 नवंबर 2020। शहर के समीप बड़गांव के पालड़ी-कटारा क्षेत्र में पैंथर की आवाजाही से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। सरपंच संजय शर्मा ने बताया कि पिछले दो दिनों से पैंथर की क्षेत्र में लगातार आवाजाही देखी गई। आज दोपहर इस इलाके मे खेत पर कार्य कर रही महिला द्वारा पैंथर देखा गया। 

क्षेत्र में मवेशियों की संख्या अधिक होने एवं छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में भय बना हुआ। कुछ दिनों पूर्व भी पैंथर द्वारा क्षेत्र में एक व्यक्ति का शिकार किया जा चुका है। 

पूर्व उपसरपंच भुवनेश व्यास ने प्रशासन से उस मृत व्यक्ति के परिजनों को मुआवजा दिलाने एवं वन विभाग के क्षेत्र में पिंजरा लगाने या उचित कार्यवाही करने की मांग की है।