×

उदयपुर से उमराह के लिए 35 यात्री हुए रवाना

उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन सभी यात्री जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना

 

उदयपुर से मक्का मदीना के लिए उमराह करने के लिए 35 का जत्था रवाना हुआ। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन सभी यात्री जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।

विनस टूर एंड ट्रेवल्स के ऑपरेटर व हज ट्रेनर जहीरूद्दीन सक्का ने बताया कि आज 2022 पर जाने वाले हज यात्री आवेदन किया था जिसमें 65 से अधिक उम्र वालों को सऊदी सरकार ने पाबंदी लगाने के बाद अब उनकी तमन्ना पूरी करने के लिए उमराह करने के लिए प्राइवेट टूर से रवाना हुए, जिसमें उमराह में उम्र की कोई पाबंदी नहीं है अंजुमन चौक स्थित विनस टूर एंड ट्रेवल्स के ऑफिस पर इकट्ठे होकर जुलूस के रूप में रेलवे स्टेशन पहुंचे जिन्होंने माला पहनाकर स्वागत किया।

 पड़ोसी परिजन रिश्तेदारो ने भी मुसाफा कर देश परदेश शहर के लिए अमन चैन की दुआएं मांगने का आग्रह किया। वहीं खुद के लिए भी दुआ करने के लिए कहा एयरपोर्ट जयपुर से जद्दा रवाना होगा जहां  मक्का पहुंचकर उमराह  करेंगे वह अपने अरकान पूरे करेंगे। सभी रिश्तेदार परिजन जुलूस के रूप में नाते पाक पढ़ते हुए विदाई दी इस मौके पर आजाद मोहम्मद व फारुख हुसैन पूर्व पार्षद नजमा मेवाफरोश शाहनवाजुदीन
 मोहम्मद मोहसिन फरदीन अकील उद्दीन सका आदि मौजूद थे