अशोक नगर माया मिष्ठान के पास करंट लगने से मोर की मौत
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
Jun 12, 2025, 14:00 IST
उदयपुर 12 जून 2025। शहर के अशोक नगर क्षेत्र में स्थित माया मिष्ठान भंडार के पास एक करंट प्रवाहित बिजली के खंभे के संपर्क में आने से एक मोर की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोर सड़क किनारे घूम रहा था और जैसे ही वह खंभे के पास गया, करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला।
स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि खुले तार और करंट वाले खंभे अक्सर जानवरों व राहगीरों के लिए खतरा बने रहते हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत मोर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बिजली विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।