पेंशनर्स का आधार एवं PAN का पोर्टल पर अपडेट होना आवश्यक
उदयपुर 3 जनवरी 2025। कोष कार्यालय की ओर से जिले के सभी पेंशनर्स को आईएफएमएस पेंशन पोर्टल पर पीपीओ नंबर एवं बैंक खाते के अंतिम चार अंक से लॉगिन कर आधार नम्बर एवं आयकर स्थायी खाता संख्या (पेन) को अपडेट करना आवश्यक है। अपडेट के अभाव में आगामी महीनों में पेंशन राशि में से नियमानुसार आयकर की स्त्रोत पर कटौती की जाएगी।
जिला कोषाधिकारी ग्रामीण महेंद्र सिंह ने बताया कि संबंधित पेंशनर का पेन कार्ड एवं आधार कार्ड पोर्टल पर अपडेट होना चाहिये, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड आयकर की वेबसाईट पर आपस में लिंक होना चाहिए एवं पेन कार्ड एक्टिव होना चाहिये। उक्त में से किसी भी प्रकार की कमी होने पर नजदीकी सेवा केन्द्र/ ई-मित्र से सम्पर्क किया जा सकता है।
पेंशन विभाग के निदेशक के अनुसार कोषालय उदयपुर ग्रामीण के 714 पेंशनर्स का पेन कार्ड एवं आधार कार्ड आईएफएमएस पोर्टल पर अपडेट नहीं है। 45 पेंशनर्स का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड आयकर की वेबसाइट पर आपस में लिंक नहीं है। 706 पेंशनर्स का पेन कार्ड एक्टिव नहीं है। अतः समस्त पेंशनर्स इसे अपडेट कराना सुनिश्चित करें।