×

डाकघर में भी पेंशनर बनवा सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

इसके लिए केवल 70 रु का भुगतान करना होगा

 
यह सुविधा डाक कर्मचारी या पोस्ट मैन घर बैठे ही देंगे।

भारतीय डाक विभाग निरंतर अपनी सेवाओं में आगे बढ़ रहा है। भारतीय डाक विभाग की सभी सेवाओं का लाभ आम लोगों को आसानी से मिले, इसका लगातार प्रयास किया जा रहा है। 

डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, बैंकिग सेवा हो या आधार के माध्यम से किसी भी बैंक से पैसा निकालना हो, आम आदमी के लिए आसान सेवा के रुप में इसकी पहचान है। 

वहीं डाक विभाग ने अब पेंशनर को जीवन प्रमाण पत्र देने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। अब डाकघर में भी पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकेगें। इसके लिए केवल 70 रु का भुगतान करना होगा। यह सुविधा डाक कर्मचारी या पोस्ट मैन घर बैठे ही देंगे। इस सेवा के लिए पेंशनर्स के पास पेंशन पेमेंट आर्डर नंबर,पेंशन पे आर्डर, आधार नंबर और मोबाईल नबंर होना अनिवार्य है। 

By Alfiya Khan