पानी की टंकी का गंदा पानी पीने से लोग बीमार
उदयपुर जिले के सलूम्बर तहसील में सेरिया गाँव में पिछले कुछ दिनों में लगातार दस्त और पेट दर्द के मरीज एकाएक बढ़ने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अख्तर अली ने पानी की टंकी के सैंपल को मंगवाकर कर जाँच की तो पानी प्रदूषित पाया गया। इस पर डॉक्टर ने इसकी सूचना जिला चिकित्सा अधिकारी को दी।
उदयपुर जिले के सलूम्बर तहसील में सेरिया गाँव में पिछले कुछ दिनों में लगातार दस्त और पेट दर्द के मरीज एकाएक बढ़ने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अख्तर अली ने पानी की टंकी के सैंपल को मंगवाकर कर जाँच की तो पानी प्रदूषित पाया गया। इस पर डॉक्टर ने इसकी सूचना जिला चिकित्सा अधिकारी को दी।
मौके पर पुलिस तथा BDO ने आकर टंकी को साफ़ करवाया जिसमे से 14 मृत कबूतर तथा गन्दा पानी निकला। कार्यरत आदमी नारायण से पूछने पर उसने बताया कि पद किसी और के पास हे मुझे 3000 रूपए में कार्य करने हेतु रखा है वो यहाँ नहीं आते पिछले 5-6 सालो से टंकी की सफाई नहीं हुई है। दूषित पानी पीने से ग्रामीण दस्त और पेट दर्द से परेशान है