स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूक रहें आमजन
जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के अस्पतालों में स्वाईन फ्लू के इलाज के संबंध में समीक्षा की। चिकित्सा, आयुर्वेद, पशुपालन, शिक्षा आदि विभागों व नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक क
जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के अस्पतालों में स्वाईन फ्लू के इलाज के संबंध में समीक्षा की। चिकित्सा, आयुर्वेद, पशुपालन, शिक्षा आदि विभागों व नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने स्वाइन फ्लू को लेकर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में स्वाइन फ्लू को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराणा भूपाल चिकित्सालय सहित सभी चिकित्सालयों में स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध है।
13 में से 3 मौतें उदयपुर से
एमबी अस्पताल में इलाज के दौरान अभी तक हुई 13 मौतों में से 3 उदयपुर, 1 चित्तौड़गढ़, 2 प्रतापगढ़, 1 सिरोही एवं 6 मध्यप्रदेश से संबंधित है। चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार सभी मरीज गंभीर अवस्था में रेफर किए गए थे।
अभी तक जिले में 77 पॅाजिटिव केस
आरएनटी मेडिकल कॉलेज की लेब में अभी तक 577 नमूनों की जांच की गई जिसमें कुल 220 केस स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए है। इनमें 77 केस उदयपुर जिले से संबंधित है। बुधवार को जिले में दो केस पॉजिटिव पाए गए। अन्य केस अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, प्रतापगढ़, जोधपुर, सिरोही, राजसमंद, पाली एवं मध्यप्रदेश से है।
सबसे बड़े अस्पताल में माकूल बंदोबस्त
महाराणा भूपाल चिकित्सालय में स्वाइन फ्लू वार्ड में कुल 29 बेड है जिन्हें 50 तक बढ़ाया जा सकता है। डाक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, लेब टेक्निशियन के साथ ही दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है। इसी प्रकार जिले के सभी अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके है। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर्स को सेम्पल लेने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आरएनटी मेडिकल कॉलेज में चरणबद्ध तरीके से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आमजन रहे जागरूक
जिला कलक्टर ने आमजन से आह्वान किया है कि सर्दी, खंासी, जुकाम व बुखार को हल्के में न ले एवं तुरन्त डॉक्टर को दिखाएं। यह स्वाइन फ्लू भी हो सकता है। चिकित्सा विभाग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगा। सभी पंचायतों में पेम्पलेट्स वितरण के साथ ऑडियो मैसेज के द्वारा लोगों में स्वाइन फ्लू को लेकर जागरूकता पैदा की जाएगी।
गर्भवती महिलाओं का रखे विशेष ध्यान
जिला कलक्टर ने एएनएम एवं आशा सहयोगिनियों को निर्देश दिए है कि गर्भवती महिलाओं में सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त नजदीकी चिकित्सालय में पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
स्कूली बच्चों को लेकर रहे सजग
जिला कलक्टर ने सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की जिम्मेदारी तय की है कि किसी भी बच्चें में सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण दिखाई देने पर अभिभावकों को तुरन्त बुलाकर इलाज करवाने को कहे। पूर्णतया स्वस्थ होने के पश्चात ही बच्चे को स्कूल भेजने को कहे।
स्क्रब टाइफस, डेंगू व मलेरिया को लेकर मुस्तैद रहने के निर्देश
जिले में अभी तक स्क्रब टाइफस के 28 केस पॉजिटिव मिले है। मावली एवं भीण्डर ब्लॉक में इसका सर्वाधिक प्रभाव देखा गया है। इससे बचाव हेतु पशुपालन विभाग को नियमित स्प्रे का छिडकाव करने के निर्देश दिए गए है। आगामी दिनों में डेंगू व मलेरिया के संभावित प्रसार को देखते हुए नगर पालिका क्षेत्रों में फोगिंग करने, जल भराव के क्षेत्रों गम्बूशिया मछली छोड़ने जैसे प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए गए। निर्माणाधीन इमारतों आदि में भरे हुए जल की निकासी सुनिश्चित करने को भी कहा है।
काढ़ा वितरण जारी रहे
आयुर्वेद विभाग की ओर से शहर के 5 एवं जिले के 182 आयुर्वेद चिकित्सालयों में मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु वितरित किए जा रहे काढ़े का वितरण जारी रखने को कहा गया।