×

PF पेंशनभोगी को मिली राहत

अब साल में कभी भी दे सकेंगे जीवित होने का प्रमाण पत्र

 
पहले 1 नवंबर से जीवित होने की प्रमाण पत्र देना अनिवार्य था।

पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है पेशनर्स को PF ने बड़ी राहत दी है। कोरोना महामारी के बीच पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब पेंशनर्स साल भर के अंदर कभी जीवित होने का प्रमाण पत्र दे सकेगें। 

पहले 1 नवंबर से जीवित होने की प्रमाण पत्र देना अनिवार्य था। नवंबर से लेकर जनवरी तक यह प्रक्रिया चलती थी। लेकिन अब ऐसा नही होगा। पेंशनर्स अब कभी भी प्रमाण पत्र विभाग को जमा करा सकेगें। कोरोना संक्रमण की वजह से नियमों में बदलाव किया गया है। अब यदि दिसंबर या जनवरी में भी कोई पेंशनभोगी प्रमाण पत्र देता है तो उसे पिछली तारीख को कार्यालय में आना अनिवार्य नही होगा। 

इस नियम से यह फायदा होगा कि कार्यलय में भी अधिक भीड़ नही लगेगी और पेंशनर्स को सुविधानुसार अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकेगें। इसके लिए विभाग पेशनर्स की सूची तैयार करेगा और उन्हें बुलाएगा जिससे लाखों पेशनर्स को फायदा मिलेगा। और भीड़ कम होने से PF विभाग को भी राहत मिलेगी।