{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मनीष शर्मा को पीएचडी

मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय द्वारा मनीष शर्मा को भूगोल विषय में नवीनतम शोध के लिए पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है।
शर्मा ने अपना शोध ष्प्रवास का जीवन गुणवŸाा पर प्रभावरू बांसवाड़ा जिले का एक अध्ययनष् शीर्षक पर पृथ्वी विज्ञान संकाय में प्रोण् इसाक मोहम्मद कायमखानी के निर्देशन में पूर्ण किया है।

 

मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय द्वारा मनीष शर्मा को भूगोल विषय में नवीनतम शोध के लिए पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है। शर्मा ने अपना शोध ष्प्रवास का जीवन गुणवŸाा पर प्रभावरू बांसवाड़ा जिले का एक अध्ययनष् शीर्षक पर पृथ्वी विज्ञान संकाय में प्रोण् इसाक मोहम्मद कायमखानी के निर्देशन में पूर्ण किया है।

शर्मा ने आदिवासी अंचल में रोजगार के लिए ग्रामीणों द्वारा समीपस्थ राज्यों और खाड़ी देशों में पलायन की प्रमुख समस्या पर किए गए इस शोध में पलायन से इनकी जीवन गुणवŸाा पर आने वाले प्रभावों पर विश्लेषणात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया है।

उन्होंने अपने शोध में बताया है कि पलायन से व्यक्ति की शिक्षाए स्वास्थ्यए आजीविका अर्जनए आहार.व्यवहारए रहन.सहन और सामाजिक व्यवहारों मंे आने वाले परिवर्तन को बताया है और स्पष्ट किया है कि पलायन के कारण पारिवारिक सदस्यों पर मानसिक दबावों से जहां सामाजिक जुड़ाव में कमी आती है वहीं परिवार के आर्थिक विकास की दृष्टि से पलायन की स्थितियां उसे बेहतर माहौल प्रदान करती हैं।