×

फूल माली समाज परिवार परिचय निर्देशिका का विमोचन कार्यक्रम आयोजित 

कार्यक्रम में बालिका दिवस पर समाज की 5 बालिकाओं का ऊपरणा पहना कर  स्वागत किया गया

 
90 वर्ष से अधिक समाज बंधुओं का प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन दिनेश माली द्वारा किया गया। 

उदयपुर 24 जनवरी 2021। फूल माली समाज, उदयपुर के तत्वाधान में परिवार परिचय निर्देशिका तृतीय संस्मरण (डायरेक्टरी) वर्ष 2020 का विमोचन आज  रविवार को दोपहर 1.00 बजे किया गया।  

समाज मीडिया प्रवक्ता महेश चंद्र गढ़वाल ने बताया कि निर्देशिका का विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आई.पी.एस सत्यप्रकाश खडगावत, सेवानिवृत्त आर.ए.एस.दयानंद सैनी, फूले राष्ट्रीय जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल सांखला, उदयपुर नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टांक एवं उपमहापौर पारस सिंघवी, फूल माली समाज हाथीपोल संस्थान के अध्यक्ष टेकचंद दगदी, दूधपुरा फूल माली समाज के अध्यक्ष गणेशलाल वातरिया के कर कमलों से किया गया।

निर्देशिका के संपादक मूलचंद चांगवाल ने बताया कि विमोचन कार्यक्रम में बालिका दिवस पर समाज की 5 बालिकाओं का ऊपरणा पहना कर  स्वागत किया गया एवं 90 वर्ष से अधिक समाज बंधुओं का प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन दिनेश माली द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में हरकलाल माली, लोकेंद्र चावड़ा, डा. किशन दगदी, रेवा शंकर माली, गोपाल गढ़वाल, रमेश चांगवाल, रमेश सिसोदिया, लक्ष्मी लाल महावर आदि समाज बंधुओं ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया  गया। कार्यक्रम नंद भवन, यूनिवर्सिटी, शोभागपुरा 100 फिट रोड पर आयोजित किया गया। धन्यवाद की रस्म हाथीपोल संस्थान अध्यक्ष टेकचंदजी द्वारा दिया गया