चिकित्सकों व सीए का किया सम्मान
 

 
चिकित्सकों व सीए का किया सम्मान

उदयपुर। लायन्स क्लब नीलांजना द्वारा आज डाॅक्टर्स एवं सीए दिवस के अवसर पर 15 चिकित्सको व सीए का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल कोन्सिल चेयरमेन अरविन्द शर्मा थे। 

क्लब अध्यक्ष मधु सुराणा ने बताया कि क्लब ने अपने नये सेवा सत्र की शुरूआत चिकित्सकों व सीए के सम्मान के साथ की। समारोह में क्लब ने डाॅ. महेश दीक्षित, डाॅ श्रीराम शर्मा, डाॅ. शालिनी भार्गव, डाॅ. निरंजन व्यास, डाॅ. व्योम बोलिया, डाॅ. राजीव पांडे, डाॅ. बीना माली, डाॅ. ज्योति सहल, डाॅ.नीरज सोमांश, डाॅ. रेखा जैन, सीए पूनम भदादा, नेश किशनानी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर डाॅ. दीक्षित ने स्व अनुशासन व आहारचर्या पर चर्चा की। समारोह में सचिव मंजू इन्टोदिया, प्रणिता तलेसरा सहित सभी सदस्याएं मौजूद थी।