पिछोला छलकने से महज 5 इंच दूर, फतहसागर 2.9 फीट खाली
सावन की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन पहला दिन उमस भरा रहा। बरसात नहीं होने और धूप निकलने से दिनभर गर्मी से शहरवासी आहत रहे। सावन का पहला दिन सूखा ही बीत गया।
हालांकि जिले के मदार में 47 मिमी व देवास प्रथम पर 55 मिमी बरसात दर्ज की गई। पिछले दिनों हुई बरसात से लगातार बनी आवक से पिछोला-फतहसागर सहित जलाशयों में पानी की आवक जारी है। पिछोला छलकने से महज 5 इंच नीचे है, जबकि फतहसागर 2.9 फीट खाली है।
सीसारमा नदी का स्तर मंगलवार को 2 फीट 4 इंच का रहा
पूर्ण भराव क्षमता 11 फीट के मुकाबले पिछोला का जलस्तर मंगलवार को 10 फीट 7 इंच हो गया। सीसारमा नदी से आवक जारी है। हालांकि बरसात थमने से नदी का बहाव धीमा पड़ा है। सीसारमा नदी का स्तर मंगलवार को 2 फीट 4 इंच का रहा।
इधर, फतहसागर का जलस्तर 10 फीट 3 इंच हो गया है। मदार नहर से आवक हो रही, जिससे 24 घंटों में 4 इंच पानी आया। लिहाजा एक-दो दिन में ही फतहसागर का स्तर पिछोला के कुल भराव के बराबर हो जाएगा। चिकलवास हेड का बहाव स्तर 3 फीट 6 इंच तो टेल पर 2 फीट 3 इंच है। सोमवार को मदार छोटा के छलकने के मदार नहर में प्रवाह और तेज हो गया था।