×

पिछोला लबालब, स्वरुप सागर बांध के दो गेट खोले

सवा आठ बजे स्वरूपसागर के दो गेट 3-3 इंच के खोले

 

उदयपुर 6 जुलाई 2023 । झीलों की नगरी की प्रसिद्ध पिछोला झील देर रात ओवरफ्लो होने के बाद आज गुरुवार सवेरे करीब सवा आठ बजे स्वरूपसागर बाँध के दो गेट खोल दिए गए। यहाँ से पानी यूआईटी पुलिया से होते हुए आयड़ नदी होकर सीधे उदयसागर झील में पहुँचता है।

इससे पूर्व पिछोला अपनी पूर्ण भराव क्षमता 11 फीट अर्जित कर चुका था। जिससे आज 6 इंच की चादर अर्थात् 6 इंच का ओवरफ़्लो हो रहा है।

पानी की आवक को देखते हुए स्वरूप सागर बाँध के गैट खोले गए। वहीँ आज सुबह प्रशासन ने आम जन को सूचित करते हुए चेतावनी जारी की है की बाँध के नीचे के बहाव क्षेत्र (डाउनस्ट्रीम) में आस पास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि या कार्य नहीं करे ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि एवं क्षति न हो।

जल संसाधन विभाग ने पानी की आवक बढ़ने के बाद स्वरूपसागर के गेट खोलना तय किया। बाद में सवा आठ बजे स्वरूपसागर के दो गेट 3-3 इंच के खोले।