{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पौधारोपण एवं निःशुल्क कॉपियां वितरण

पंचायत समिति गिर्वा शिक्षा समिति अध्यक्ष किरण डांगी ने स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मनवाखेड़ा में पौधारोपण किया। इसके पश्चात् स्कूल के बच्चों को निःशुल्क कॉपियां वितरित की।

 

पंचायत समिति गिर्वा शिक्षा समिति अध्यक्ष किरण डांगी ने स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मनवाखेड़ा में पौधारोपण किया। इसके पश्चात् स्कूल के बच्चों को निःशुल्क कॉपियां वितरित की।

इस अवसर पंचायत समिति गिर्वा अध्यक्षा किरण डांगी ने कहा कि राज्य सरकार के वृक्षारोपण के लक्ष्य को पंचायत समिति पूर्ण करने में कोई कसर बाकि नहीं रखेगी। साथ ही कहा कि पंचायत समिति स्कूलों के शिक्षा के स्तर को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा एवं गरीब विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए पुरा प्रयन्त किया जावेगा।

इससे पूर्व राउप्रावि, मनवाखेड के प्रधानाध्यापक पृथ्वीराज ने किरण डांगी का स्वागत किया।

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष किरण डांगी, किसान मोर्चा के रमेश डांगी, वार्ड पंच अभय सिंह, प्रधानाध्यापक पृथ्वीराज, अध्यापकगण उपस्थित थे।