×

नीला तालाब पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल एवं श्री गोवर्द्धन मेडिकल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में झीलों की नगरी स्मार्ट सिटी उदयपुर में 1500 वृक्षारोपण सघन कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री गोवर्द्धन मेडिकल सोसायटी नवनिर्मित युवा चिकित्सकों द्वारा निर्मित गैर सरकारी संगठन है जिसके द्वारा इस कार्यक्रम में 1000 पौधे लगाए गए। गीतांजली मेडिकल काॅलेज द्वारा 500 वृक्ष का योगदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गीतांजली मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ एफएस मेहता ने वृक्षारोपण कर किया।

 

गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल एवं श्री गोवर्द्धन मेडिकल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में झीलों की नगरी स्मार्ट सिटी उदयपुर में 1500 वृक्षारोपण सघन कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री गोवर्द्धन मेडिकल सोसायटी नवनिर्मित युवा चिकित्सकों द्वारा निर्मित गैर सरकारी संगठन है जिसके द्वारा इस कार्यक्रम में 1000 पौधे लगाए गए। गीतांजली मेडिकल काॅलेज द्वारा 500 वृक्ष का योगदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गीतांजली मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ एफएस मेहता ने वृक्षारोपण कर किया।

उन्होंने आज के समय में पर्यावरण की विभिन्न समस्याओं से निराकरण में वृक्षारोपण की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही समस्त छात्रों, चिकित्सकों एवं हर किसी के प्रयासों की सराहना की एवं भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रमों के आयोजन में सहयोग देने की बात कही। श्री गोवर्द्धन मेडिकल सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ स्वरुप सिंह ने कहा कि इस प्रकार के अनेकानेक कार्यक्रम इस संस्था द्वारा आयोजित होते रहेंगे एवं किसी और द्वारा कार्यक्रमों में सहयोग दिया जाएगा। यह कार्यक्रम शहर की खूबसूरती तो बढ़ाएगा ही, साथ में ऐसे ही लोगों को और भी वृक्षरोपण करने के लिए प्रेरित करेगा।

Click here to Download the UT App

कार्यक्रम में डाॅ देवेंद्र सरीन, डाॅ अरविंद यादव, डाॅ संजीव चौधरी, डाॅ जीएल डाड, डाॅ हेमलता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्री गोवर्द्धन समिति के डाॅ कैलाश चारण, डाॅ आशीष चौहान, डाॅ स्नेहिल आमेटा, डाॅ किरण संदेशा, डाॅ दशरथ राठौड़ एवं डाॅ गजेंद्र सिंह शेखावत का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।