{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचे उदयपुर, खेलगांव में मूसलाधार बारिश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उदयपुर से देशवासियों को महत्वपूर्ण सड़क योजनाओं का तोहफा देंगे। मोदी विशेष विमान से दिल्ली से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे है। पीएम मोदी के साथ केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी आए है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उदयपुर से देशवासियों को महत्वपूर्ण सड़क योजनाओं का तोहफा देंगे। मोदी विशेष विमान से दिल्ली से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे है। पीएम मोदी के साथ केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी आए है।

प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की। मोदी यहां से सीधे मुख्य कार्यक्रम स्थल खेलगांव के लिए रवाना हो रहें है। जहां वे परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। इसके अतिरिक्त मोदी खेलगांव में ही जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। वहीँ खेलगांव में मूसलाधार बारिश हो रही है।

मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे है। उदयपुर के अतिरिक्त राजस्थान के दस से अधिक जिलों से लोग मोदी की जनसभा के लिए उदयपुर पहुंचे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके बाद उदयपुर के बडगांव में स्थित प्रताप गौरव केन्द्र भी जाएंगे।