कवयित्री स्वाति केलानी ने जीता कास्यं पदक
उदयपुर की नवोदित कवयित्री है स्वाति केलानी
Sep 1, 2020, 18:45 IST
भीलवाड़ा जिले के कवि व कविता प्रेमी फेसबुक पेज और महावीर जन कल्याण संस्थान बीगोद के तत्वाधान में ऑनलाइन बेस्ट पोएट अवार्ड -4 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
उदयपुर 1 सितम्बर 2020। उदयपुर की नवोदित कवयित्री स्वाति केलानी ने काव्य का हाईएस्ट लाइक श्रेणी का ब्रॉन्ज मेडल मिला हैं।
भीलवाड़ा जिले के कवि व कविता प्रेमी फेसबुक पेज और महावीर जन कल्याण संस्थान बीगोद के तत्वाधान में ऑनलाइन बेस्ट पोएट अवार्ड -4 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महेन्द्र ललकार एवं नवीन नव ने बताया कि प्रतियोगिता में विश्व भर से प्राप्त हुई कविताओं में से चुनिंदा स्वरचित कविताओं की वीडियो अपलोड की गई।
प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ कवि व वरिष्ठ अतिरिक्त निदेशक (से.नि.) जी पी पारीक भीलवाड़ा ने लाइव उपस्थित होकर परिणाम घोषित किये। प्रसिद्ध कवि ओम उज्जवल ने राजस्थानी भाषा में कविताएं सुनाई विजेताओं ने विभिन्न श्रेणियों में गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल जीता ।