घर मे घुस धमकी देने वाले आरोपी के साथी को पुलिस ने धर दबोचा
कल रात कुख्यात अपराधी विनोद बकरी व उसके साथी राजू द्वारा अपने ही साथी के घर में घुस कर एक महिला को जान से मारने की धमकी देने व डराने धमकाने तथा मारपीट के आरोप में पुलिस ने राजू को आज दुधिया गणेश मार्ग, मल्ला तलाई से पकड़ लिया।
कल रात कुख्यात अपराधी विनोद बकरी व उसके साथी राजू (फ़ोटो में ) द्वारा अपने ही साथी के घर में घुस कर एक महिला को जान से मारने की धमकी देने व डराने धमकाने तथा मारपीट के आरोप में पुलिस ने राजू को आज दुधिया गणेश मार्ग, मल्ला तलाई से पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार विनोद बकरी और उसका साथी राजू मीणा ने कल रात ट्रेन्च कालोनी स्थित अपने साथी के घर में घुस कर उसके घर वालो को डराया धमकाया व मारपीट की, जिस पर ट्रेंच कोलोनी निवासी सुगना परमार ने थाने मे रिर्पोट दर्ज कराई थी । जिसको लेकर हाथी पोल पुलिस ने आज राजू मीणा को दुदिया गणेश जी से गिरप्तार किया, पुलिस ने बताया कि राजू को कल को कोर्ट मे पेश किया जायेगा।
अतिरिक्त मिली जानकारी अनुसार आरोपी राजू रिक्शा चालक है तथा आशंका जताई जा रही है कि राजू के खिलाफ गोगुन्दा थाने मे भी कई मामले चल रहे है। पुलिस विनोद बकरी को ढुढंने के लिए कई ठिकानो पर दबिश दे रही है।