×

जनता में कोरोना के प्रति जागरूकता जगाने के लिए पुलिस की मार्च

आज शाम पैदल मार्च भी होगा
 

उदयपुर 5 जनवरी 2022 । प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के प्रति जनता में जागरूकता जगाने हेतु महानिरीक्षक हिंगलाज दान उदयपुर रेंज एवं ज़िला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में ज़िला कलेक्ट्रेट मुख्य प्रवेश द्वार से दोपहर 12.30 बजे कोरोना संक्रमण की जागरूकता को लेकर वाहनों सहित फ़्लैग मार्च किया गया। 
 
इस मार्च का  रूट इस कलेक्टरेट से दिल्ली गेट, टाउन हॉल, सूरजपोल, उदियापोल, पारस तिराहा, चुंगी नाका, सीए सर्किल, सवीना खेड़ा चौराहा, सवीना चौराहा, वीआईपी कॉलोनी ओवर ब्रिज, जड़ाव नर्सरी, सेवाश्रम, ठोकर चौराहा, आयड़, 100 फीट रोड, शोभागपुरा चौराहा, आरके सर्कल, फतेहपुरा चौराहा, फतेहपुरा चौकी, यूआईटी चौराहा, पहाड़ी बस स्टैंड, चेतक सर्कल, शिक्षा भवन चौराहा, काला किवाड़, महाकालेश्वर, मल्ला तलाई, रामपुरा, मुल्ला तलाई, महाकालेश्वर, काला कीवाड़, मुंबईयां बाजार फतेह सागर के तरफ से निकलेगी।  

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया की कोरोना जागरूकता के लिए पुलिस बलों द्वारा आज शाम 5 जनवरी साँय 4 बजे  पैदल रूट मार्च किया जाएगा।