पुलिस अब डेबिट कार्ड या यूपीआई से भी काट सकेंगी चालान
यह सुविधा पहले जयपुर से शुरु कर बाद में राज्य के 33 अन्य जिलों में दी जाएगी।
Oct 24, 2020, 18:04 IST
भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से यह पहल की गई है।
कोरोना जैसी महामारी के चलते हुए जनता और पुलिस की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा जल्द ही कैशलैस चालान शुरु किए जाएंगे। यह सुविधा पहले जयपुर से शुरु कर बाद में राज्य के 33 अन्य जिलों में दी जाएगी।
कैशलैस चालान के तहत पुलिस कर्मचारी डेबिट कार्ड या यूपीआई सुविधा से चालान काट सकेगें। अब सड़क पर तैनात कोई भी पुलिस कर्मी नकद में जुर्माना नहीं ले सकेगा। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से यह पहल की गई है। वही अब हाथ में रसीद बुक की जगह कार्ड स्वाइप मशीन होगी। यातायात नियम तोड़ने वालों से अब कार्ड के जरिए जुर्माना लिया जाएगा।
Article by Alfiya Khan