कोरोना वाॅरीयर्स के रूप में पुलिसकर्मियों का किया सम्मान
Aug 4, 2020, 18:22 IST
लायन्स क्लब उदयपुर ने आज हाथीपोल थाना के पुलिसकर्मियों का कोरोना वाॅरीयर्स के रूप में सम्मान किया।
उदयपुर 4 अगस्त 2020 । लायन्स क्लब उदयपुर ने आज हाथीपोल थाना के पुलिसकर्मियों का कोरोना वाॅरीयर्स के रूप में सम्मान किया।
क्लब अध्यक्ष लायन गजेन्द्र सोमानी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान और अभी तक पुलिसकर्मियों द्वारा कारोना काल एवं अभी तक आमजन की सुरक्षा के लिये की जा रही सुरक्षा व्यवस्था अत्यन्त सराहनीय है। ऐसे कोरोना वाॅरीयर्स को सम्मानित करना अपने आप में गर्व की बात है।
इस अवसर पर राजेश ,खमसेरा, घनश्याम जोशी क्लब सचिव सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।