सकारात्मक विचारों से फिल्टर होता है दिमाग

प्राणिक हीलिंग चिकित्सक खुशी लांबा ने कहा कि आपका दिमाग एक शक्तिशाली चीज है, यह आपके सकारात्मक विचारों से फिल्टर होता है। इसके साथ ही आपका जीवन बदलना शुरू हो जाता है और यह ध्यान से ही संभव है। वे आज लेकसिटी लेडिज सर्किल 125 द्वारा प्राणिक उपचार और ध्यान‘ विषय पर होटल एम्बियंस में आयोजित 2 घंटे का सत्र आयोजित किया गया।

 
सकारात्मक विचारों से फिल्टर होता है दिमाग

प्राणिक हीलिंग चिकित्सक खुशी लांबा ने कहा कि आपका दिमाग एक शक्तिशाली चीज है, यह आपके सकारात्मक विचारों से फिल्टर होता है। इसके साथ ही आपका जीवन बदलना शुरू हो जाता है और यह ध्यान से ही संभव है। वे आज लेकसिटी लेडिज सर्किल 125 द्वारा प्राणिक उपचार और ध्यान‘ विषय पर होटल एम्बियंस में आयोजित 2 घंटे का सत्र आयोजित किया गया।

लांबा ने इस अवसर पर आज के तनावपूर्ण जीवन में प्राणिक उपचार और इसके लाभों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने दर्शकों को ध्यान करने और नकारात्मकता उर्जा का दूर करने व सकारात्मक उर्जा पैदा करने के लिये एक लाइव डेमो भी दिया।

इस अवसर पर चेयरमेन शबनम तोब, सचिव समीना हान्जाला ने खुशी लांबा को सम्मानित किया। इस अवसर पर अनुश्री लुणावत को धन्यवाद दिया। एचआरडी समन्वयक नेहल नलवे ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

प्राणिक हीलिंग पर कार्यशाला आयोजित

इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा आज विज्ञान समिति में प्रािणक हीलिंग पर एक कार्यशाला आोजित की गई। क्लब अध्यक्ष आशा कुणावत ने बताया कि प्राणिक हीलिंग बहुत शक्तिशाली प्रक्रिया है क्येांकि यह हमारे शरीर से सभी नकारात्मकता को हटाने का कार्य करती है।

इस अवसर पर पुष्पा कोठारी, मधु सरीन, वीणा सिंघवी, बेला जैन, सविता अजमेरा, गरिमा बाबेल, सरला बंठियाँ, नीना मारू, सचिव अंजू माहेश्वरी सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।