डाकघर बचत बैंक खाताधारकों को रखना होगा 500 रुपये न्यूनतम बेलेन्स
इस न्यूनतम राशि को बनाए रखने में विफल रहने पर उनके खातो से 100 रुपये वार्षिक रख-रखाव शुल्क की कटौती की जाएगी
Nov 6, 2020, 18:21 IST
ऐसे बचत खाते जिनमें 500 रुपये से कम शेष है, के खाताधारकों से अनुरोध किया जाता है कि वे असुविधा से बचने के लिए 11 दिसंबर से पूर्व ही बैलेन्स को 500 रुपये या उससे अधिक कर लें।
उदयपुर, 6 नवंबर 2020। भारत सरकार द्वारा अब डाकघर बचत बैंक खाताधारकों के लिए 500 रुपये न्यूनतम इतिशेष (बेलेन्स) बनाए रखना निर्धारित किया गया है।
प्रवर अधीक्षक जे.एस.गुर्जर ने बताया कि इस न्यूनतम राशि को बनाए रखने में विफल रहने पर उनके खातो से 100 रुपये वार्षिक रख-रखाव शुल्क की कटौती की जाएगी तथा इस प्रकार शुल्क की कटौती के पश्चात यदि इतिशेष शुन्य हो जाता है तो एसा खाता स्वतः ही बंद हो जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे बचत खाते जिनमें 500 रुपये से कम शेष है, के खाताधारकों से अनुरोध किया जाता है कि वे असुविधा से बचने के लिए 11 दिसंबर से पूर्व ही इतिशेष (बैलेन्स) को 500 रुपये या उससे अधिक कर लें।