×

डाकघर ग्राहकों की सुलभता के लिए लाया डाक पेएप

खाते को ग्राहक द्वारा घर बैठे एक सरल मोबाइल बैंकिंग एप के माध्यम से संचालित किया जा सकता है

 

ग्राहक अपने दिन-प्रतिदिन के कार्य यथा बिजली व पानी बिल जमा, मोबाइल रिचार्ज, प्रीमियम पेमेंट व अन्य बैंक खाते में सुगमता से पैसे भेजना एवं मंगवाना सुविधाओं का घर बैठे लाभ ले सकेगें


भारतीय डाक विभाग इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण जनता को सरल एवं सुलभ बैंकिंग सेवा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अपनी सेवाएँ प्रारम्भ की है। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अन्तर्गत खोले गए खाते को ग्राहक द्वारा घर बैठे एक सरल मोबाइल बैंकिंग एप के माध्यम से संचालित किया जा सकता है। इस एप के माध्यम से ग्राहक अपने दिन-प्रतिदिन के कार्य यथा बिजली व पानी बिल जमा, मोबाइल रिचार्ज, प्रीमियम पेमेंट व अन्य बैंक खाते में सुगमता से पैसे भेजना एवं मंगवाना इत्यादि सुविधाओं का घर बैठे लाभ ले सकते हैं।

डाकघर के प्रवर अधीक्षक ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा हाल ही में यूपीआई (यूनिफाइड़ पेमेंट इंटरफेस) के क्षेत्र में पहल करते हुए डाक पेएप प्रारम्भ किया है। डाक पे एप के माध्यम से ग्राहक अपने किसी भी बैंक खाते को इस एप के अन्तर्गत जोड़ सकते है एवं अन्य डाकघर बचत खाते जैसे आरडी किश्त, सुकन्या समृद्धि खाता, पीपीएफ, आरडी लोन भुगतान आदि भी घर बैठे इस एप के माध्यम से पूर्ण कर सकते है।, अधिकाधिक लोगों को इन सुविधाओं से जोड़ने हेतु 23 एवं 24 दिसम्बर को  इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते खोलने के लिए डाक मण्डल उदयपुर द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा।