रोटरी क्लब मेवाड़ का पदस्थापना समारोह आयोजित
लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि आज हम जहाँ बेटी बचाओं बेटी पढाओं की बात करते है उसकी शुरुआत मेवाड़ ने 150 वर्ष पूर्व 1864 में उदयपुर में एक बालिका विद्यालय खोल कर देश में जगायी थी। महिलाएं पुरूषों के समान नहीं उनसे आगे रहती है। वे आज शाम यूसीसीआई के चेम्बर भवन में आयोजित रोटरी क्लब मेवाड़ के पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होेंने कहा कि जीवन में सभी शक्तियां महिलाओं के पास होेती है। उन्हें समान नहीं समझ कर नहीं आगे समझना चाहिये। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को लेकर मेवाड़ हमेशा से देश में अग्रणी रहा है। जिस महिला सशक्तिकरण की बात करते है उसकी अलख देश में मेवाड़ ने ही जगायी थी।
लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि आज हम जहाँ बेटी बचाओं बेटी पढाओं की बात करते है उसकी शुरुआत मेवाड़ ने 150 वर्ष पूर्व 1864 में उदयपुर में एक बालिका विद्यालय खोल कर देश में जगायी थी। महिलाएं पुरूषों के समान नहीं उनसे आगे रहती है। वे आज शाम यूसीसीआई के चेम्बर भवन में आयोजित रोटरी क्लब मेवाड़ के पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होेंने कहा कि जीवन में सभी शक्तियां महिलाओं के पास होेती है। उन्हें समान नहीं समझ कर नहीं आगे समझना चाहिये। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को लेकर मेवाड़ हमेशा से देश में अग्रणी रहा है। जिस महिला सशक्तिकरण की बात करते है उसकी अलख देश में मेवाड़ ने ही जगायी थी।
समारोह की मुख्य वक्ता निलीमा खेतान ने कहा कि बाजार की विचारधारा को हमनें जीवन के हर क्षेत्र में ग्रहण कर ली है। बाजार की विचारधारा से समसरूा का समाधान निकलें या न निकले यह अलग बात है। हिन्दुस्तान जिंक-वेदान्ता समाज सेवा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष 300 करोड़ रूपयें व्यय करता है।
इन्होेंने ली शपथ-पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अरविन्दरसिंह, सचिव अभय मलारा,संरक्षक हंसराज चौधरी, सहायक प्रान्तपाल कपूर सी.जैन,अनिल मेहता,अध्यक्ष निर्वाचित प्रेम मेनारिया,मुकेश गुर्रानी,संदीप सिंघटवाडि़या,एम.पी.छाबड़ा, मनीष गन्ना, राहुल हरण, सुरेश जैन, हिमांशु गुप्ता, प्रशांत सुहालका, पंकज भाणावत,चेतनप्रकाश जैन, येागेश पगारिया, सौरभ पालीवाल, बंसतगिरी गोस्वामी, आशीष हरकावत, दिन्मय चौधरी, मनीष कालिका, मुकेश चौधरी, डॉ. लोकेश जैन, हितेष कोठारी, पवन कोठारी, डॉ. अरूण बापना, फारूख कुरैशी को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर सिंघवी ने कहा कि रोटरी सामुदायिक सेवा करते हुए लोगों के जीवन को बदलने का प्रयास करती है। समारोह में क्लब अध्यक्ष डॉ. अरविन्दरसिंह ने कहा कि जब मनुष्य से आशाएं बढ़ जाती है तो उस पर तनाव बढ़ जाता है। इसलिये हमेशा आशाओं का स्तर कम रखना चाहिये। यदि हम अपने स्वपनों पर ध्यान केन्द्रीत रखे तो मालूम चलेगा कि हमारें भीतर भी एक परिन्दा रहता है जो आसमान छूनें की ईच्छा रखता है।
समारोह को संरक्षक हंसराज चौधरी, सहायक प्रान्तपाल कपूर सी.जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बुलेटिन संपादक मुकेश चौधरी ने अतिथियों के हाथों बुलेटिन का विमोचन कराया। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष संदीप सिंघटवाडि़या ने स्वगात उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल मेहता एवं डॉॅ. लोकेश जैन ने किया। अंत में आभार अभय मालारा ने ज्ञापित किया।