कोविड स्वास्थ्य सहायक हेतु 892 अभ्यर्थियों की पदस्थापन सूची जारी
शेष 382 पदों हेतु दस्तावेज सत्यापन 17 अगस्त से
प्राप्त आवेदनों में से 892 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन उपरान्त अस्थाई रूप से चयन कर पदस्थापन सूची जारी कर दी गई है
कोरोना महामारी के दौरान मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा स्थानीय स्तर पर अस्थाई रूप से कोविड स्वास्थ्य सहायक की नियुक्ति करने के आदेशों के क्रम में उदयपुर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1274 पदों के विरुद्ध अंतरिम रूप से चयनित 892 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार कोविड-19 के दौरान जारी गतिविधियों हेतु जिले में स्वास्थ्य केंद्रों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कुल 1274 कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती की जा रही है। प्राप्त आवेदनों में से 892 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन उपरान्त अस्थाई रूप से चयन कर पदस्थापन सूची जारी कर दी गई है।
चयनित अभ्यर्थी अपना नाम एवं पदस्थापन स्थान वेबसाइट udaipur.rajasthan.gov.in पर एवं सीएमएचओ कार्यालय भूपालपुरा के सूचना बोर्ड पर चस्पा की गई सूची में देख सकते हैं। शेष रहे 382 पदों हेतु अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 17 अगस्त से 20 अगस्त तक स्वास्थ्य भवन बड़ी में खंडवार निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किया जाएगा जिसकी सूची भी कार्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है।
इस संबंध में जिन अभ्यर्थियों को आपत्ति /परिवेदना देनी है वह उनके खंड को आवंटित दिनांक को ही शाम 5:00 बजे तक आवश्यक दस्तावेज नियत वैधता सहित स्वास्थ्य भवन बड़ी में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात प्रस्तुत आपत्तियों पर विचार नही किया जाएगा।