{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के प्रकाश मेहता अमेरिका में सम्मानित

उदयपुर मूल के प्रकाश मेहता को अमेरिका मे लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। मेहता का अमेरिका में ज्वैलरी का व्यवसाय है। उनको यह अवार्ड व्यवसाय में सफलता और प्रतिबद्धता के लिए दिया गया।

 

उदयपुर मूल के प्रकाश मेहता को अमेरिका मे लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। मेहता का अमेरिका में ज्वैलरी का व्यवसाय है। उनको यह अवार्ड व्यवसाय में सफलता और प्रतिबद्धता के लिए दिया गया।

मेहता को यह अवार्ड रिटेल ज्वैलर्स आरग्नाइजेशन की ओर से केंटकी मे आयोजित हुयें एक कार्यक्रम में दिया गया।

प्रकाश मेहता ऐसे पहले भारतीय है, जिन्हें यह अवार्ड प्राप्त हुआ है। प्रकाश मेहता शहर के नवभारत हाई स्कुल से पढे हुये है और अमेरिका जाने से पूर्व सन् 1976 से 1978 में वह उदयपुर में विघुत विभाग में सहायक अभियन्ता के पद पर कार्यरत थे। सन् 1964 मे मेहता ने उदयपुर के एम बी कालेज से ग्रेजुएशन पूरी की थी।

वर्तमान में मेहता अमेरिका में ही ज्वैलरी निर्माता कन्पनी इन्टिरीग्स के हेड है। उनके साथ उनकी पत्नी सरायू और पुत्र गौरव व भवीन भी कार्यरत है। मेहता को यह अवार्ड रिटेल ज्वैलर्स आरग्नाइजेशन के अध्यक्ष टैरी डिकेन्स ने दिया।