{"vars":{"id": "74416:2859"}}

प्रतापनगर पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, कार समेत पांच बाइक बरामद

उदयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियो को धर दबोचा। आरोपितों के कब्ज़े से एक कार और पांच मोटर साइकिल भी बरामद की गई है। आरोपियों ने हिरन मगरी और प्रताप नगर क्षेत्र से कई चोरियों की वारदात करना कबूल किया है।

 

उदयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियो को धर दबोचा। आरोपितों के कब्ज़े से एक कार और पांच मोटर साइकिल भी बरामद की गई है। आरोपियों ने हिरन मगरी और प्रताप नगर क्षेत्र से कई चोरियों की वारदात करना कबूल किया है।

पुलिस उप अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया की गत दिनों चोर प्रताप नगर से महिपाल सिंह राठोड की कार चुरा ले गए थे। मामला दर्ज होने पर सी आई हुनमंत सिंह के नेतृत्व में एस आई गोकुल मय टीम ने संदिग्धों पर नज़र रखनी शुरू की इस बीच अपनी ढाणी रोड पर एक कार में रूपनगर कच्ची बस्ती निवासी टीनू उर्फ़ सुनील पुत्र भंवरलाल रावत घूमता मिला। जब पुलिस ने रोक कर उससे पूछताछ करनी चाही तो भागने लगा। इस पर नाकाबंदी कर उसे धर दबोचा। पूछताछ में उसने गोविन्द पुत्र पुरन, उसके भाई राजेश तथा चित्तौरगढ़ निवासी रतनलाल पुत्र नारूलाल खटीक और जावरा (मध्यप्रदेश) निवासी शोएब पुत्र अख्तर अली के साथ हिरन मगरी और प्रतापनगर इलाको में वाहन चोरी की कई वारदात अंजाम देना कबूल किया।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपियों से और भी कई वारदाते खुलने की सम्भावना को देखते हुए पुलिस ने न्यायालय से रिमांड की मांग की है।