सिटी पैलेस में सजी प्रताप की झांकी
यहां सिटी पैलेस म्यूजियम में बुधवार को महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष में प्रताप की प्रतिमा तस्वीर एवं बख्तरबंध को माल्यार्पण कर सजाया गया।
यहां सिटी पैलेस म्यूजियम में बुधवार को महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष में प्रताप की प्रतिमा तस्वीर एवं बख्तरबंध को माल्यार्पण कर सजाया गया।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आऊवा ने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर प्रताप की मूर्ति एवं अस्त्र-शस्त्र की विशेष झांकी सजाई गयी। यहां आने वाले पर्यटकों को महाराणा प्रताप की तस्वीर उकेरी की-चेन एवं प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर सिटी पैलेस को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। इसी प्रकार महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन एवं एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स द्वारा डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे परिसर पर स्थापित अश्वारूढ़ महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई।