×

प्रतुल देवपुरा चेयरमैन अनीश चौधरी सचिव बनें 

 
उदयपुर राउंड टेबल 

उदयपुर। उदयपुर राउण्ड टेबल की आयोजित की गई वार्षिक आमसभा में उदयपुर राउंड टेबल के प्रतुल देवपुरा को चेयरमैन और अनीश चौधरी को सचिव चुना गया, साथ ही नाहर को वाइस चेयरमैन तथा अमित अग्रवाल को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया।

आमसभा में यह निर्णय लिया गया कि छात्रों की अच्छी पढ़ाई के लिए अधिक कक्षाएं और स्कूल बनाए जाएंगे जिसमें सभी सदस्य अपना संपूर्ण योगदान देंगे।

आमसभा ऑब्जर्वर के लिए सुमित अग्रवाल मौजूद रहे। प्रतुल देवपुरा ने वार्षिक थीम एमिगोस को लांच किया और समाज कल्याण के लिए सबके सहयोग की आशा की।