{"vars":{"id": "74416:2859"}}

‘‘निरंकारी सन्त समागम’’ हेतु भूपालपुरा ग्राउण्ड में तैयारियां प्रारम्भ

‘‘निरंकारी बाबा’’ के सोमवार 19 जनवरी को उदयपुर प्रवास के दौरान होने वाले ‘‘विशाल आध्यात्मिक सन्त समागम’’ की तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी है।

 

‘‘निरंकारी बाबा’’ के सोमवार 19 जनवरी को उदयपुर प्रवास के दौरान होने वाले ‘‘विशाल आध्यात्मिक सन्त समागम’’ की तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी है।

स्थानीय संगत इन्चार्ज पुष्कर चौधरी एवं सेवादल इन्चार्ज सुरेश वैष्णव के नेतृत्व में आज भूपालपुरा ग्राउण्ड में अनेको निरंकारी भक्तों ने ‘‘गा्रउण्ड सेवा’’ प्रारम्भ की जिसमें मैदान को पूर्णरूप से साफ कर कंकर एवं झाड़ीया आदि हटाकर सत्संग हेतु तैयार किया जावेगा।

यहां यह भी गौरतलब है कि बाहर से आने वाले निरंकारी भक्तों के लिए 19 जनवरी को इस ग्राउण्ड पर स्थानीय शाखा द्वारा लंगर की व्यवस्था की जा रही है, केन्टीन की भी व्यवस्था की जावेगी।