राष्ट्र स्तरीय कयाकिंग एंड केनोइंग प्रतियोगिता की तैयारियां लगभग पूरी
उदयपुर में पहली बार आयोजित होने वाली राष्ट्र स्तरीय कयाकिंग एंड केनोइंग प्रतियोगिता की तैयारियां अपने अंतिम चरण तक पहुच गई हैं, प्रतियोगिता होगी 8 नवम्बर से शुरू। इंडियन कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन राष्ट्रिय स्तरीय कयाकिंग एंड केनोइंग प्रतियोगिता उदयपुर के फतह सागर में आगामी 8 नवम्बर से शुरू होने वाली है, उदयपुर के लिए […]
उदयपुर में पहली बार आयोजित होने वाली राष्ट्र स्तरीय कयाकिंग एंड केनोइंग प्रतियोगिता की तैयारियां अपने अंतिम चरण तक पहुच गई हैं, प्रतियोगिता होगी 8 नवम्बर से शुरू।
इंडियन कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन राष्ट्रिय स्तरीय कयाकिंग एंड केनोइंग प्रतियोगिता उदयपुर के फतह सागर में आगामी 8 नवम्बर से शुरू होने वाली है, उदयपुर के लिए यह पहला मौका होगा, जब राष्ट्रिय स्तरीय कयाकिंग एंड केनोइंग प्रतियोगिता का आयोजित की जाएगी।
इंडियन कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएसन की टेक्निकल टीम 5 नवम्बर से प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटी हुई है, टीम के सदस्य नयन ठाकुर ने बताया की हमने फतह सागर में 1 किलोमीटर लम्बाई की 5 लेन बनाई है, जिसपर बॉल लगाने का काम चल रहा है, ठाकुर ने बताया की प्रतियोगिता का शुरूआती छोर देवाली के किनारे व अंतिम छोर फतह सागर के ओवरफ्लो का किनारा रखा है, टेक्निकल टीम में नयन ठाकुर के साथ-साथ संजीव गुप्ता, विनोद मिश्रा तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। ठाकुर ने बताया की इंडियन कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएसन की तरफ से भोपाल से भेजी गई 70 बोट्स यहाँ पहुँच गई है।
उदयपुर में राष्ट्रिय स्तरीय कयाकिंग एंड केनोइंग प्रतियोगिता को राजस्थान इंडियन कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएसन, उदयपुर द्वारा पेसिफिक की सहभागिता में करवाया जा रहा है।