{"vars":{"id": "74416:2859"}}

स्वाईन फ्लू से बचाव व रोकथाम : मो. यासीन खान पठान ने ली बैठक

आयुर्वेद विभाग उपनिदेशक डा. मनोहर लाल धाकड ने बताया कि शुक्रवार को रसायनशाला उदयपुर में राजस्थान आयुर्वेद विभाग के निदेशक मो. यासीन पठान ने मौसमी बीमारी एवं जिले में स्वाईन फ्लू के बढते हुए प्रकोप के बारे में चर्चा की तथा साथ ही उपस्थित नोडल प्रभारियों को निर्देश दिये गये एवं रसायनशालाओं से ओषधियों का भरतपुर, अजमेर, जोधपुर आदि में आदान प्रदान करवाया गया।

 

आयुर्वेद विभाग उपनिदेशक डा. मनोहर लाल धाकड ने बताया कि शुक्रवार को रसायनशाला उदयपुर में राजस्थान आयुर्वेद विभाग के निदेशक मो. यासीन पठान ने मौसमी बीमारी एवं जिले में स्वाईन फ्लू के बढते हुए प्रकोप के बारे में चर्चा की तथा साथ ही उपस्थित नोडल प्रभारियों को निर्देश दिये गये एवं रसायनशालाओं से ओषधियों का भरतपुर, अजमेर, जोधपुर आदि में आदान प्रदान करवाया गया।

उन्होंने विशेषकर कच्ची बस्तियोे में स्वाईन फ्लू से बचाव हेतु पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये।

इसके तहत शनिवार 7 फरवरी को सहारा इण्डिया एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य के मार्गदर्शन में प्रातः 10 से 1 बजे तक सहारा इण्डिया आफिस के नीचे, गांधी नगर कोलोनी, मल्लातलाई पर काढा वितरण किया जायेगा। साथ ही ग्रामीण स्तर पर भी नोडल अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि वे स्कूलो एवं ग्रामसभाओ में स्वाईन फ्लू संे बचाव संबंधित प्रचार प्रसार कर काढा वितरण करें। रविवार को देहलीगेट व माछला मगरा, पटेल सर्कल पर काढा वितरण किया जायेगा।

इस अवसर पर उपनिदेशक मनोहरलाल धाकड़, डॉ. शोभालाल औदिच्य, डॉ. दिलखुश सिंघवी, डॉ. इन्दुबाला, डॉ. राजीव भट्ट उपस्थित थे।