×

शिक्षा विभाग में प्राचार्य का सम्मेलन

शिक्षा विभाग मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों हेतु प्राचार्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। 
 
सम्मेलन में शिक्षा में प्रशासनिक, परीक्षा, पाठ्यक्रम प्रयोगिक भाग के विभिन्न पक्षो में गहन विचार मंथन हेतु प्राचार्याें को बुलाया गया। सम्मेलन में लगभग 50 महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

उदयपुर। शिक्षा विभाग मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों हेतु प्राचार्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

सम्मेलन में शिक्षा में प्रशासनिक, परीक्षा, पाठ्यक्रम प्रयोगिक भाग के विभिन्न पक्षो में गहन विचार मंथन हेतु प्राचार्याें को बुलाया गया। सम्मेलन में लगभग 50 महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

सम्मेलन का शुभारम्भ प्रो. सी.आर.सुथार, अध्यक्ष, शिक्षा विभाग डाॅ. मुकेश बारबर डिप्टी रजिस्ट्रार हरिकेश मीना, डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा माॅ शारदा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन से हुआ। 

सम्मेलन के प्रथम सत्र में प्रो. सी.आर. सुथार द्वारा प्रशासनिक मुद्दो पर चर्चा की गई। साथ ही सम्मेलन के मुख्य अतिथि डाॅ. मुकेश बारबर डिप्टी रजिस्ट्रार ने विभिन्न पक्षो पर अपने विचार के साथ साथ तत्कालीन तथ्यों से अवगत कराया। परीक्षा के नियमों से सम्बन्धित मुद्दो पर डिप्टी रजिस्ट्रार हरिकेश मीना ने चर्चा की । गुरू नानक कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य ने शिक्षक की क्रियान्विति पर अपने विचार व्यक्त किये।

सम्मेलन के द्वितीय सत्र में बी.एड. द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, इन्टर्नशिप हेतु विचार विमर्श डाॅ अल्पना सिंह, विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग, डाॅ प्रभा वाजपेयी रा.म.शि.प्र.म., डाॅ. सुषमा तलेसरा, डाॅ. मधु शर्मा, के मार्गदर्शन में सम्पादित किया गया।

सम्मेलन के तीसरे सत्र में डाॅ. मनीष सक्सेना, डाॅ रमेश नागदा, डाॅ. लक्ष्मी शर्मा द्वारा परीक्षा अंक विभाजन पाठ्यक्रम हेतु गहन विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन के अन्तिम सत्र में योजनाओं से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के बारे में चर्चा की गई।

सम्मेलन में प्रो.सी.आर. सुथार  द्वारा प्राचार्यो को पुर्णतया दिशा निर्देशित किया गया। सम्मेलन का संचालन एंव आभार क्रमशः डाॅ. सपना मावतवाल, डाॅ. अल्पना सिंह, विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया। सम्मेलन महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक संकाय सदस्य उपस्थित थे।