×

पर्युषण पर्व के दौरान कार्यक्रम जारी

वारसा सूत्र के वाचन कीे बोली बोली गई
 
देवेन्द्र महिला संस्थान द्वारा पर्युषण पर्व पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम
 

उदयपुर 21 अगस्त 2020 । श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान द्वारा पर्युषण पर्व पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के तहत आज वर्चुअल भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 25 महिलाओं ने भाग लिया।

मंत्री ममता रांका ने बताया कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है लेकिल इसके बावजूद महिला शक्ति ने घर पर रह कर जहाँ ऑनलाइन बिजनेस के गुर सीखें वहीं खाने की नई-नई रेसीपी बनाकर अपने परिवार व बिजनेस के बीच संतुलन बनायें रखा। मंजू बापना ने कहा कि यदि 70 वर्षीय महिला कोरोना से लड़कर जीवन जी सकती है तो हम भी घर में रहकर अपने भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर ला सकते है।  

भाषण प्रतियोगिता की संयोजिका लीला नाहर, स्नेहा सिसोदिया, रेखा चित्तौड़ा व मंजू चपलोत ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में इन्द्रा चोर्डिया व मधु खमसेरा प्रथम, रेखा जैन व रंजना छाजेड़़ द्वितीय, मीनू छाजेड़ व लता पोखरना तृतीय रही। अंत में आभार रंजना चौहान ने ज्ञापित किया।

इससे पूर्व भगवान महावीर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। संयोजिका रंजना छाजेड़, मधु बोर्दिया, तरूणा सामर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मधु खमेसरा, लता पोखरना, विभा वागरेचा, प्रेमलता करणपुरिया द्वितीय, सोनिका चोर्डिया व इन्द्रा चोर्डिया तृतीय रही। 

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में घर बैठक धर्माराधना कर रही महिलायें इसका पूरा लाभ उठा रही है। इस प्रतियोगिता में 35 महिलाओं ने भाग लिया। अंत में ललिता बापना ने आभार ज्ञापित किया।

वारसा सूत्र के वाचन कीे बोली बोली गई

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जिनालय समिति हि.म.से. 4 में विधिकारक एवं संगीतकार नागेश्वर रियावन वाले के कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए पर्युषण पर्व के दौरान नियमित कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि समिति परिसर में आज साधु-साध्वियों की वस्तु ढूढों नामक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम तीन को पुरूस्कृत किया गया। वारसा सूत्र वोहरोन का लाभ सुरेश ललिता खमेसरा परिवार नै लिया। प्रातः वारसा सूत्र का वाचन एवं शाम को संवत्सरी प्रतिक्रमण व क्षमाचयाना की जायेगी।