दीपालवी स्नेहमिलन पर हुए कार्यक्रम
इनरव्हील क्लब उदयपुर का दीपावली स्नेहमिलन समारोह शुक्रवार को रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्याओं गीत, संगीत,नृत्य एंव नाटिकाओं की प्रस्तुति दी।
इनरव्हील क्लब उदयपुर का दीपावली स्नेहमिलन समारोह शुक्रवार को रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्याओं गीत, संगीत,नृत्य एंव नाटिकाओं की प्रस्तुति दी।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा सेठ ने बताया कि शिल्पा खमेसरा, सचिव कांता जोधावत,संरजीत छाबड़ा ने गीत एंव नृत्य की प्रस्तुति देकर समंा बांध दिया।
विजयलक्ष्मी बंसल एंव सरला बांठिया ने हास्य नाटिका की प्रस्तुति देकर सभी को लोटपोट कर दिया। क्लब सचिव कांता जोधावत ने बताया कि इस अवसर पर सदस्याओं के लिए दीपावली हाऊजी का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि क्लब ने कविता गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर वहां की जरूरतों को पूरा करने का निर्णय लिया है।