प्रोटेक्ट पैंथर मिशन से गॉव के लोगो को जोडा जायेगा
प्रोटेक्ट पैंथर को दुसरे चरण मे इस प्रोजेक्ट को संस्थापक पदम सिह राठौड ने एक आवश्यक मिटिंग ली जिसमे पैंथर और दुसरे वन्यजीवो के अवैध शिकार सम्बन्धित विषयो पर चर्चा की एवम बताया कि गॉव के लोगो को इस मिशन से जोडा जायेगा साथ ही मुखबिर प्रणाली को भी शुरु करने पर जोर दिया जायेगा ताकि आवश्यक सुचनाए समय पर म
प्रोटेक्ट पैंथर को दुसरे चरण मे इस प्रोजेक्ट को संस्थापक पदम सिह राठौड ने एक आवश्यक मिटिंग ली जिसमे पैंथर और दुसरे वन्यजीवो के अवैध शिकार सम्बन्धित विषयो पर चर्चा की एवम बताया कि गॉव के लोगो को इस मिशन से जोडा जायेगा साथ ही मुखबिर प्रणाली को भी शुरु करने पर जोर दिया जायेगा ताकि आवश्यक सुचनाए समय पर मिल सके इससे लोगो मे कम समय मे अधिक जागरुकता आयेगी कार्यशाला मे प्रवीण सिह ,अरविंद सिह ,सुरेश सोलकी, रियाजखान ,शौलेन्द्र सिह ,गजेन्द्र ,नरेश वैष्णव, नवीन ,सतीश,दीपक, गरिमा आदि उपस्थित रहे
पदम सिह राठौड ने कहा कि मई 2016 से चल रहे इस प्रोजेक्ट को आगे भी सुचारु रुप से चलाया जायेगा ताकि अधिक से अधिक गॉव मे सम्प्रर्क हो सके इस सम्बन्धित कोई भी जानकारी या सुचना 9829597722 या 9414234826 पर दो सकते है