जनप्रतिनिधियों ने देखा ‘‘गुटरूँ गुटर गूं‘‘ प्रिमीयर शो
उदयपुर जिले में स्वच्छता के लिए किये जा रहे अभिनव प्रयासों के अन्तर्गत जिला कलक्टर रोहित गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी एवं अभिनेत्री अस्मिता शर्मा द्वारा स्वच्छता पर बनी फिल्म ‘‘गुटरूँ गुटर गूॅं‘‘ का प्रिमीयर शो शहर के अशोका थियेटर में शुक्रवार को हुआ। प्रिमियर के दौरान जिला प्रमुख, प्रधान, सरपंच, जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि आदि ने फिल्म देखी।
उदयपुर जिले में स्वच्छता के लिए किये जा रहे अभिनव प्रयासों के अन्तर्गत जिला कलक्टर रोहित गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी एवं अभिनेत्री अस्मिता शर्मा द्वारा स्वच्छता पर बनी फिल्म ‘‘गुटरूँ गुटर गूॅं‘‘ का प्रिमीयर शो शहर के अशोका थियेटर में शुक्रवार को हुआ। प्रिमियर के दौरान जिला प्रमुख, प्रधान, सरपंच, जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि आदि ने फिल्म देखी।
यह फिल्म स्वच्छता एवं महिला सशक्तिकरण के विषय पर निर्मित की गई है। प्रिमीयर के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा जिले में खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताते हुए खुले में शौचमुक्त हो चुकी पंचायतों की प्रंशसा की तथा स्वच्छ ग्राम योजना के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने को प्रोत्साहित किया। समारोह के आरंभ में जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल एवं मावली विधायक दलीचंद डांगी ने फिल्म की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एवं नारी सशक्तीकरण की दिशा में फिल्म नया वातावरण बनायेगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उदयपुर जिले की स्वच्छता दूत के रूप अस्मिता शर्मा का नाम घोषित किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी फिल्म के माध्यम से स्वच्छता का संदेश आमजन तक पहुंचाने को कहा। जिले में स्वच्छता के लिए हस्ताक्षर अभियान भी किया गया जिसमें सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने हस्ताक्षर कर स्वच्छता की शपथ ली। फिल्म प्रतिदिन प्रातः 10 से 12.30 तक आमजन के लिए अशोका थियेटर में जारी रहेगी।