{"vars":{"id": "74416:2859"}}

प्रा. शिक्षा के शिक्षक नवीन वेतन स्थिरीकरण और नियमन के आदेश को तरसे

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को प्रा.शिक्षा के शिक्षक नवीन वेतन स्थिरीकरण और वेतन नियमन की मांग की है।

 

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को प्रा.शिक्षा के शिक्षक नवीन वेतन स्थिरीकरण और वेतन नियमन की मांग की है।

जिला अध्यक्ष भोमसिंह चुण्डावत ने जिला शिक्षा अधिकारी भुपेन्द्र जैन वार्ता करते हुयें मांग की कि छट्ठे वेतन मान के संसोधित वेतन स्थिरीकरण व वेतन नियमन के आदेश प्रत्येक विद्यालय के शिक्षको के पास भेजने के आदेश सभी ब्लाक प्रा.शिक्षा अधिकारीयो को तुरन्त प्रभाव से प्रदान करें।

जिला मंत्री चन्द्रप्रकाश ने बताया कि उदयपुर जिले के ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर फिक्सेन का कार्य 8-9 ब्लाक में लगभग पुरा हो गया है, लेकिन फिक्सेन व वेतन नियमन के आदेश आज दिनांक तक विद्यालय तक नहीं पहुचे इससे शिक्षको में व्यापक रोष है।

यह कार्य पिछले 20-25 दिनों से पुरा हो गया, लेकिन आज दिनांक तक ये आदेश शिक्षको के पास नही पहॅुचे। संगठन के पदाधिकारियो ने जिला शिक्षाअधिकारी से मांग की कि इन आदेशो को एक सप्ताह के अन्दर तुरन्त प्रभाव से प्रत्येक विद्यालय तक भेजे अन्यथा शिक्षक संघ के पदाधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लाक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारीयों का घेराव करेंगे।