बड़ी गांव के एक घर मे अजगर आ जाने से मचा हड़कंप

 
python rescued

उदयपुर 15 मार्च 2023 । शहर के समीप बड़ी गांव एक घर में अजगर आने से हड़कंप  मच गया। अजगर नजर आने के बाद घबराये हुए लोगों ने वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू सोसाइटी की टीम को इसकी जानकारी दी जिस पर सोसाइटी की टीम मोके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।  

इस मोके पर वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के पदम् सिंह राठौड़ ने बताया कि करीब 10 फिट लम्बा अजगर बड़ी गांव मे राजेन्द्र कटारिया की बाड़ी में घुस गया था जिस पर वह उनकी टीम के हर्षवर्धन सिंह और राहुल वैष्णव के साथ मौके पर पहुँचे और अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया गया। 

राठौड़ ने बताया कि अभी इन दिनों तापमान बढ़ने के कारण सरिसर्प बिलो से बाहर आना शुरू हो गए है, ऐसे में वह रिहाइशी इलाको की तरफ रुख करते है और ज्यादातर गर्मी में झाड़ियों या घरों के पीछे बने बाड़ों में घुस जाते है।