×

उर्स ताज्जूश्शारिया के मौके पर कुरान ख्वानी
 

 
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा दरखान वाड़ी स्थित कार्यालय पर ताज्जूअश्शारिया उर्स के मौके पर कुरानख्वानी रखी गई

उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा दरखान वाड़ी स्थित कार्यालय पर ताज्जूअश्शारिया उर्स के मौके पर कुरानख्वानी रखी गई। सोसायटी सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि इस अवसर पर वतन की खुशहाली, अमन चैन, लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों की मगफिरत की दुआ की और कोरोना महामारी को वतन और पूरी दुनिया में खत्म करने और जो बीमार है उनकी शिफा, सोसाइटी की कामयाबी, नया स्थान मिलने, सोसाइटी को सहयोग और इमदाद देने  वाले, सोसाइटी के सदस्यों के लिये दुआ की गई। 

डॉ.अगवानी ने बताया कि सोसाइटी द्वारा शीघ्र ही सिलाई सेंटर, कंप्यूटर सेंटर और लघु उद्योग सेंटर खोले जायेंगे, ताकि बेरोजगार आत्मनिर्भर बन सकें। 

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बचाव के नियमो का पालन करते हुए सभी को हाथ धुला कर, सेनिटीजर करके मास्क वितरण किये और कुरान - ख्वानी की रस्म पूरी की गई, साथ ही लोगो ने अपने घर में ही कुरान-ख्वानी करा कर अपनी शिरकत दर्ज करवाई।  

इस मौके पर जहां मौलाना जुलकरनैन, मौलाना आस मोहम्मद, मौलाना मुतिररहमान, मौलाना रईसुल कादरी, हाफिज शफी मोहम्मद, अंजुमन सदर मुजीब सिद्द्की कार्यक्रम में मौजूद थे ,वहीं हाजी अब्दुल लतीफ मंसूरी, डॉ इकबाल सागर, हाजी मोहम्मद शरीफ छीपा, मुस्तफा रजा, सलीम हुसैन, हाजी सलीम अगवानी, छोटू खान, मोहम्मद शाहिद, बेहजाद खान, शाहिद खान, शमीम बानो,शहनाज खान (कपासन) उज्मा शरीफ, आमना खातून, सोयब शैख, अजीज  मोहम्मद, मोहम्मद औवेस, अल्ताफ शैख ने अपने घरों से अपनी शिरकत दर्ज कराई।