×

मौसम विभाग का अलर्ट, उदयपुर समेत कई ज़िलों में 17 तक होगी वर्षा

कल भी हुई थी वर्षा

 

उदयपुर 15 सितंबर 2023 । मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए उदयपुर और संभाग के कई जिलों में हल्की और कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। एक बार फिर से सक्रिय हुए मानसून में गुरुवार सुबह से दोपहर तक बरसात हुई। करीब 5 घंटे तक रह-रहकर मध्यम से तेज गति से बरसात होती रही।  उदयपुर के डबोक और देवास में 10-10 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। 

मौसम विभाग के अनुसार 15 सितंबर को उदयपुर संभाग के सभी ज़िलों जिसमे भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ समेत उदयपुर और बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ समेत  अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर एवं टोंक में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं बारां और झालावाड़ में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना है। 

वहीँ कल 16 सितंबर को उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ समेत अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ समेत बारां, झालावाड़, और कोटा में भारी बारिश की संभावना जताई है। 

17 सितंबर को उदयपुर, भीलवाड़ा समेत अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा,में भारी बारिश होने की संभावना है।