उदयपुर में दोपहर बाद तेज़ हवा के साथ बारिश
फतहसागर में अनियंत्रित हुई नाव, गुलाबबाग में गिरा पेड़
उदयपुर 19 मई 2025। झीलों की नगरी में आज दोपहर तक तेज़ गर्मी के अचानक मौसम ने पलटा खाया। दोपहर करीब चार बजे अचानक तेज़ हवा और आंधी के बाद बारिश हुई।
बारिश के बाद गर्मी और उमस से तप रहे लोगो को राहत मिली वहीँ फतहसागर में पर्यटकों से भरी एक नाव अनियंत्रित हो गई वहीँ गुलाबबाद रोड एक पेड़ गिर गया।
अचानक तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश के दौरान पर्यटकों से भरी नाव अनियंत्रित हो गई। हालांकि पर्यटकों और नाविकों की सुझबुझ से बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही जिला कलक्टर नमित मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। नाव में सवार सभी पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
तेज़ हवा और बारिश में गुलाबबाग रोड पर एक पेड़ गिर गया जिसके नीच खड़े कई दुपहिया वाहन फंस गए। बाद में लोगो ने पेड़ के नीचे से फंसी हुई गाड़िया निकाली। वहीँ बारिश के बाद लगभग दो घंटे तक बिजली की सप्लाई भी ठप्प हो गई।