उदयपुर में अलर्ट के बीच बरसात का दौर जारी
सीसारमा नदी से पिछोला में पानी की आवक जारी
Aug 26, 2024, 20:58 IST
उदयपुर 26 अगस्त 2024। उदयपुर में लगातार पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। जिले में अतिभारी बारिश के अलर्ट के बीच सोमवार को भी कभी तेज़ तो कभी रिमझिम बरसात का दौर जारी है।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता निर्मल मेघवाल ने बताया कि शाम पांच बजे तक उदयपुर शहर में 6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई वहीं जिले में सर्वाधिक बारिश अलसीगढ़ में 15 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा वल्लभनगर में 9 मिलीमीटर, मदार में 5 मिलीमीटर, नाई में 6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
पिछोला झील को भरने वाली सीसारमा नदी से पानी की आवक जारी है। केचमेंट में शाम तक अच्छी बारिश से इसका वेग एक बार फिर बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने उदयपुर शहर व आसपास क्षेत्रों में 29 अगस्त तक बारिश का दौर बने रहने की संभावना जताई है।