×

उदयपुर में 18 जून तक फिर बारिश के आसार 

पिछले दो दिन से मौसम शुष्क है

 

उदयपुर 14 जून 2024। ज़िले में 9 जून के बाद एक दो दिन बरसात और कहीं कहीं ओले गिराने के बाद पिछले दो दिन से मौसम फिर शुष्क है।  वहीँ मौसम विभाग की माने तो उदयपुर में आज 14 जून से आगामी 18 तक फिर हलकी बारिश के आसार है।    

मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आगामी दिनों में हल्की वर्षा व हल्के बादल रहने की संभावना है। हवा की गति 19 से 26 किलोमीटर प्रति घण्टा के वेग से दक्षिण-पश्चिम चलने तथा अधिकतम तापमान 39 से 42 एव न्यूनतम 25 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ सापेक्ष आर्द्रता 50 से 65 तथा न्यूनतम 16 से 24 प्रतिशत रहने की सम्भावना है।