उदयपुर में भारी बारिश-उदयसागर के गेट खोले, पिछोला ओवरफ्लो
स्वरूप सागर के गेट 6 इंच खोले गए
उदयपुर 3 सितंबर 2024। शहर में अल सुबह से हो रही भारी वर्षा और कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते शहर की झीलों में पानी की आवक जारी है।शहर की पिछोला झील लबालब हो गई। पिछोला झील पर बने स्वरूप सागर के सभी गेट 6 इंच खोले गए है। पिछोला झील को भरने वाली सीसारमा पूर्ण वेग से बह रही है।
वहीँ उदयसागर का गेज भी पूर्ण भराव क्षमता 24 फ़ीट से मात्र 2 फ़ीट 5 इंच कम, अतिरिक्त आवक होने के चलते आज उदयसागर के भी 4 गेट खोले गए है। इसके चलते जल संसाधन विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर डाउन स्ट्रीम बहाव क्षेत्र के आसपास ना जाने की सलाह दी गई है।
वहीँ फतेहसागर को भरने वाली बड़ा मदार तालाब पहले ही ओवरफ्लो हो चूका है। छोटा मदार भी लबालब हो चूका है। ऐसे में फतहसागर के गेट खोलने भी जल्द ही खुलने की संभावना है।
संभाग के बांसवाड़ा का माही बजाज सागर, और डूंगरपुर-सलूम्बर सीमा पर स्थित सोम कमला आम्बा भी पूर्ण भराव क्षमता के बेहद नजदीक है। किसी भी समय खोले जा सकते है गेट।
इधर, मौसम विभाग के मिली सूचना के आधार पर ज़िले में आज सुबह तक गिर्वा में 86 मिलीमीटर, बड़गांव में 12 मिलीमीटर, गोगुन्दा में 5 मिलीमीटर, वल्लभनगर में 24 मिलीमीटर, मावली में 3 मिलीमीटर, खेरवाड़ा में 100 मिलीमीटर, ऋषभदेव में 102 मिलीमीटर, कोटड़ा में 26 मिलीमीटर, झाड़ोल में 44 मिलीमीटर, भिंडर में 42 मिलीमीटर, कानोड़ में 32 मिलीमीटर, कुराबड़ में 19 मिलीमीटर, नयागांव में 70 मिलीमीटर, बारापाल में 2 मिलीमीटर, फलासिया में 21 मिलीमीटर, घासा में 0 मिलीमीटर, सायरा में 12 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।